वो सबसे अलग सबसे जुदा सा लगता है
मुस्कुराता है मगर गमजदा सा लगता है
पूछो जरा कोई क्या है खता मेरी
कहता कुछ भी नहीं पर मुझ से खफा सा लगता है
जाने क्या बात है मेरे दुश्मन तुझ में
दुश्मनी लाख सही दिल तुझ पे फ़िदा सा लगता है
मेरी खामोश जिन्दगी में यूँ आना तेरा
गमो की धूप में ठंडी हवा सा लगता है
करूँ सजदे किस को बता ऐ दुनिया
है वो काफ़िर मगर हम को खुदा सा लगता है
मुझ से हर बात वो इस अदा से कहता है
उसका हर लफ्ज मुझ को दुआ सा लगता है
कलाम तेरा है या किसी और का बता ऐ शायर
लिखा जो तूने अभी क्यों हम को पढ़ा सा लगता है
मुस्कुराता है मगर गमजदा सा लगता है
पूछो जरा कोई क्या है खता मेरी
कहता कुछ भी नहीं पर मुझ से खफा सा लगता है
जाने क्या बात है मेरे दुश्मन तुझ में
दुश्मनी लाख सही दिल तुझ पे फ़िदा सा लगता है
मेरी खामोश जिन्दगी में यूँ आना तेरा
गमो की धूप में ठंडी हवा सा लगता है
करूँ सजदे किस को बता ऐ दुनिया
है वो काफ़िर मगर हम को खुदा सा लगता है
मुझ से हर बात वो इस अदा से कहता है
उसका हर लफ्ज मुझ को दुआ सा लगता है
कलाम तेरा है या किसी और का बता ऐ शायर
लिखा जो तूने अभी क्यों हम को पढ़ा सा लगता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें