शुक्रवार, 26 मई 2017

तेरी बेरुखी

तेरी बेरुखी तेरा मुस्कुराना याद रहेगा
हम हों कहीं भी तेरा ठिकाना याद रहेगा
गुजरे हम उस गली से तेरे दीदार को जब भी
तेरा वो झलक दे के चुप जाना याद रहेगा
करते हो मेरी महफ़िल में तुम बात गैर की
यूं मेरे दिल को जलाना याद रहेगा
हम मुसलमां थे मगर काफिर बने तेरे लिए
सज़दे कर के भी तुझ को ना पाना याद रहेगा
मिलेंगे तुम्हे और भी चाहने वाले मगर
ज़िंदगी भर तुम्हे ये दीवाना याद रहेगा 

सोमवार, 9 जून 2014

बेनाम सा रिश्ता

माहौल फिर से कितना गमजदा हो गया है
तकदीर का गमों से सौदा हो गया है

ना शायरी रही ना वो डायरी रही
वो शायर भी अब कहीं गुमशुदा हो गया है

खुदा जाने क्या होगा मेरे इकतरफा इश्क का
ये दिल जाने क्यों उस पे फ़िदा हो गया है

वो प्यार था मेरा या कोई बेनाम सा रिश्ता
जो भी था अब तो वो जुदा हो गया है

वो पास था तो लगता था इंसान की तरह
वो दूर है तो लगता है खुदा हो गया है


रविवार, 18 अगस्त 2013

ख्वाब

हासिल ना हुआ कुछ भी इस हिसाब मे
खाली लिफाफा भेजा है तुमने जबाब मे
करके गये थे वादा आओगे किसी दिन
ये कैसा तुम्हारा आना कि आये हो ख्वाब मे 

बुधवार, 12 जून 2013

सहारा

लोग क्यों दिल को दुखाने की बात करते हैं
दे कर सहारा फिर से छोड़ जाने की बात करते हैं

करते थे कोशिश जो  कभी  हंसाने की हमको
आज क्यों हमको वो रुलाने की बात करते हैं

शिकवा है उनसे हमको इस बात का फ़क़त
हम सिर्फ उनकी और वो ज़माने की बात करते हैं

जो कभी इन आँखों को कहते थे पैमाना
आज वो किसी दूसरे मयखाने की बात करते हैं



सोमवार, 10 जून 2013

शायर

दिल के दर्द को आँखों के रास्ते निकल जाने दो 
मेरे गम को आंसुओं के साथ ही बह जाने दो 

क्या शिकवा और शिकायत है खुल कर जरा कहो 
दिल की कोई बात दिल में ही न रह जाने दो 

तुम साथ हो तो शराब की जरूरत भला क्या है
हमारी रात कभी ऐसे भी ढल जाने दो 

आओ दिलों की दूरियां मिटा दें कुछ इस तरह 
सीने से लगा लो हमें बांहों में सिमट जाने दो 

खुद पर यकीन है तुम्हें पा कर ही रहेंगे 
तकदीर को छोड़ो हमे खुद को आजमाने दो 

मेरी खुशबू से महके तेरे घर का हर कोना 
अपने आँगन में मुझे पत्तों सा बिखर जाने दो 

जो कहना था इस गजल में वो हमने कह दिया 
यहाँ और भी शायर हैं कुछ उनको भी सुनाने दो 

सुनहरा ख्वाब

दिल का पता नहीं पर वो निगाहों में मुझे रखता है 
मेरा हमसफ़र नहीं मगर अपनी राहों में मुझे रखता है 

                               उसकी किसी दुआ में शामिल नहीं हूँ मै 
                               वो दिल से निकलने वाली आहों में मुझे रखता है 

जाऊं कहाँ मै आसरा मांगू किस से 
वो भी कहाँ अपनी पनाहों में मुझे रखता है 

                                हमारे दरमियाँ इक अजब सी दूरी है 
                                वो रहता है जमीं पर , सितारों में मुझे रखता है 

आँखें हैं ग़मगीन वो सुनहरा ख्वाब क्यों टूटा 
कि बड़े नाज़ से वो अपनी बांहों में मुझे रखता है 

शनिवार, 8 जून 2013

जिन्दगी

ओस की बूँदें पलकों में जमी सी हैं
खामोश निगाहों में कुछ नमी सी है

सूना सूना है दिल का हर कोना
लगता है जिन्दगी में कुछ कमी सी है

ता उम्र उसे मैंने ढूँढा  बहुत मगर
जिन्दगी खो गई कहीं , कहीं गुमी सी है

ना कह पाए हम ना सुन पाया वो
बात कोई अब भी दिल में दबी सी है